22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का दावा, यूपी बना बिजली आपूर्ति में अव्वल, सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़

UP Power Supply: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऊर्जा मंत्री ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले तीन सालों में अधिकतम बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों की सूची में खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है.

UP Power Supply: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने राज्य की बिजली आपूर्ति को लेकर बड़ी उपलब्धि का दावा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले तीन सालों में अधिकतम बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों की सूची में खुद को शीर्ष पर स्थापित किया है. उन्होंने यह दावा एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है.

ऊर्जा मंत्री ने X पर पोस्ट किया शेयर

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया कि यूपी ने बिजली आपूर्ति में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश 3 सालों में अधिकतम विद्युत आपूर्ति वाला राज्य बन गया है. दूसरे क्रम वाले राज्यों से सवा गुना ज्यादा बिजली उत्तर प्रदेश दे रहा है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए विद्युत कर्मियों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है. 28 मई को बिजली की मैक्सिम डिमांड 28691 MW थी.

यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार के बीच बस सेवा का विस्तार, परिवहन अधिकारियों के बीच हुआ समझौता

यह भी पढ़ें- UP में पार्किंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 7 शहरों में मिलेंगी Smart Parking की सुविधा

यूजर्स की शिकायतों की आई बाढ़

ऊर्जा मंत्री के दावे को धता बताते हुए पोस्ट पर यूजर्स की शिकायतों की बाढ़ आ गई. इस दौरान मंत्री एके शर्मा से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के यूजर्स ने बिजली संबंधी समस्याओं का जिक्र किया. यूजर्स ने ट्रिपिंग, ट्रांसफॉर्मर और बिजली कटौती की शिकायत की.

यह भी पढ़ें- शहीद शुभम के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी, माता-पिता के साथ पत्नी भी रहेंगी मौजूद

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel