26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गरज-चमक के साथ होगी बरसात

UP Rain Alert: यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. कुछ जिलों में मौसम सुहावना रहता है, तो कुछ जिलों में उमस भरी गर्मी रहती है. इसी बीच लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तेज आंधी के साथ मंगलवार को भी भारी बारिश मौसम का अनुमान लगाया. इसी बीच बदलते मौसम को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी को सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से राहत संबंधी कार्यों के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

सीएम योगी ने राहत कार्य का दिया निर्देश

यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए. इसके अलावा, सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, जिससे इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके और जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था भी कराई जाए. (Heavy Rain Alert in UP)

इन जिलो में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के मथुरा, इटावा, एटा, आगरा, झांसी, महोबा, जालौन, औरैया, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई और मैनपुरी जैसे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. (Rain Alert In Purvanchal)

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel