24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Rain Alert: 43 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, उमस से मिलेगी राहत

UP Rain Alert: रविवार को अवध के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं और बारिश का दौर अब भी जारी है. पूरे प्रदेश में आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को अवध के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई, जिसके बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. इससे प्रदेश वासियों को उमस भरे मौसम से थोड़ी बहुत राहत मिली. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.

तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के मौसम में बदलाव 10 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी देखी जाएगी. ऐसे में प्रदेश का मौसम काफी सुहावना बना रहेगा. हालांकि, बारिश के बाद तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा और एक बार फिर भीषण गर्मी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का संकल्प, अब हर गरीब के पास होगी दुधारू गाय

यह भी पढ़ें- Dream 11: 39 रुपये की टीम, 4 करोड़ की जीत, किसान का बेटा बना करोड़पति

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, चित्रकूट, बंदा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कुशीनगर, गोरखपुर, मीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर और महोबा जिले शामिल हैं.

ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र और गोरखपुर समेत कई इलाकों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों की बयार, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel