26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Sarkari Yojna: यूपी में बिजनेस का सुनहरा मौका, सरकार दे रही 5 करोड़ की भारी सब्सिडी

UP Sarkari Yojna: योगी सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दी है. अब डेयरी यूनिट की स्थापना या आधुनिकीकरण पर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है.

UP Sarkari Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने डेयरी सेक्टर को मजबूती देने और निवेश को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दरअसल, योगी सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दी है. अब डेयरी यूनिट की स्थापना या आधुनिकीकरण पर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. इस कदम से राज्य में दुग्ध उत्पादन को नई रफ्तार मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.

इतनी मिलेगी अनुदान राशि

संशोधित नीति के अनुसार, अब नई दुग्धशाला की स्थापना पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपये तय की गई है. पुराने डेयरी प्लांटों के आधुनिकीकरण के लिए भी यही प्रावधान लागू होगा, जिसमें 35 फीसदी की दर से अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सहायता दी जाएगी. साथ ही पशुपोषण इकाइयों की स्थापना को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जहां पशुओं के चारे आदि की बेहतर व्यवस्था के लिए 35 फीसदी तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Viral Video: पैर चबा गया मगरमच्छ, हाथ फाड़ा… फिर भी नहीं डरा युवक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- क्लास में रोने की सजा मिली मौत! टीचर की मार से गई नर्सरी के छात्र की जान

डेयरी कारोबारियों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि डेयरी उद्योग में निवेश बढ़ाया जाए और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर राज्य की अर्थव्यवस्था और पोषण से जुड़ी जरूरतों को मजबूती दी जाएगी इसी को ध्यान में रखते हुए संशोधित नीति को ‘उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023’ के अनुरूप ढाला गया है, जिससे डेयरी कारोबारियों को भी अन्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों की तरह बराबरी के लाभ मिल सकें.

पशुपालकों को मिलेगा खास लाभ

कृषि विशेषज्ञों ने सरकार की इस पहल को सकारात्मक बताया है. उनका कहना है कि यह फैसला ग्रामीण इलाकों में आर्थिक मजबूती लाने में मदद करेगा और छोटे तथा मध्यम पशुपालकों को विशेष रूप से लाभ पहुंचेगा. योजना के तहत सरकार ने इच्छुक पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिससे वे इस वित्तीय सहायता का पूरा लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर नशीला दूध पिलाकर लुटेरी दुल्हन फरार, खोजने में जुटी पुलिस

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel