UP School Chalo Abhiyan: उत्तर प्रदेश में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूल मंगलवार, 1 जुलाई से खुल गए हैं. गर्मी की छुट्टियों के बाद नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही ‘स्कूल चलो अभियान’ का दूसरा चरण भी पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति और मां समूह के सदस्य घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.
हर जिले को मिलेगा 2 लाख रुपए का बजट
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, कक्षा 1-3 तक पढ़ने वाले 45 लाख से ज्यादा बच्चों को नए सत्र की किताबें भी वितरित की जाएंगी. राज्य सरकार ने ‘स्कूल चलो’ अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले को दो लाख रुपये का बजट दिया है. अभियान के तहत विशेष ध्यान उन बच्चियों के नामांकन पर दिया जाएगा, जो घरेलू काम या सामाजिक कारणों से स्कूल से दूर हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेश में 1.40 करोड़ बच्चों का नामांकन पूरा हो चुका है.
बच्चों को डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी धनराशि
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए स्कूल पहले ही खुल चुके थे, लेकिन बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी गई थीं. बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि का सही उपयोग सुनिश्चित करें और बच्चे ड्रेस में स्कूल आएं.
दोपहर 2 बजे तक ही चलेगा बेसिक स्कूल
माध्यमिक विद्यालयों में भी 1 जुलाई से कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होंगी. बेसिक स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे. इस बार गर्मी की छुट्टियों में पहली बार समर कैंप भी आयोजित किए गए, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया.