22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP में पार्किंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 7 शहरों में मिलेंगी Smart Parking की सुविधा

UP Smart Parking: नगर विकास विभाग ने इस संबंध में संबंधित नगर निगमों से वार्डवार योजनाएं तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा है. प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से मंडलायुक्तों और नगर आयुक्तों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं.

UP Smart Parking: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या समेत प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में पार्किंग की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट पार्किंग सिस्टम लागू करने की योजना शुरू कर दी है. इसके तहत अगले दो सालों में अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, गाजियाबाद और फिरोजाबाद में आधुनिक पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके लिए हर शहर में स्मार्ट पार्किंग पर 250 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है.

समय पर पूरी परियोजनाएं पूरी करने की तैयारी

नगर विकास विभाग ने इस संबंध में संबंधित नगर निगमों से वार्डवार योजनाएं तैयार कर प्रस्ताव भेजने को कहा है. प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से मंडलायुक्तों और नगर आयुक्तों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. शासन को भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर धनराशि स्वीकृत कर समयबद्ध ढंग से परियोजनाएं पूरी की जाएंगी.

यह भी पढ़ें- शहीद शुभम के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी, माता-पिता के साथ पत्नी भी रहेंगी मौजूद

यह भी पढ़ें- PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

स्मार्ट सिटी योजना के तहत व्यापक विकास

इन शहरों में स्मार्ट रोड, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), स्मार्ट क्लास, जोनल कार्यालय, सोलर स्ट्रीट लाइट, हेल्थ एटीएम, पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए कुल 1750 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. हालांकि, योजना लागू होने के पांच साल बाद भी कई नगर निगमों ने अभी तक प्रस्ताव नहीं भेजे हैं, जिससे कार्यों में देरी हो रही है.

दो साल का अतिरिक्त समय

शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि अब दो साल का अतिरिक्त समय दिया गया है, जिसमें सभी कार्य पूरे करने होंगे. सरकार का जोर इस बात पर है कि शहरी जीवन को सुविधाजनक और स्मार्ट बनाने के लिए योजनाएं समय पर पूरी हों. आदेश में लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के भी संकेत दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel