22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी: पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि, सीएम ने दिए जिलाधिकारियों को भ्रमण और सर्वे करने के सख्त निर्देश

गुरुवार को पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप देखने को अधिकतर मिला. लखनऊ सहित कई जिलों में भारी वर्षा हुई. सीएम ने सभी जिला अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य करने के लिए सख्त निर्देश दिए.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी–बारिश,ओलावृष्टि को देखते हुए संबंधित जनपदों के जिला अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं और अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिलाअधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें ध्यान दें कि किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान,बारिश, वज्रपात आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तुरंत प्रभावित इलाकों को राहत राशि का वितरण करें. तथा घायलों का समुचित उपचार करवाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि वर्तमान में गेहूं की सरकारी खरीद को देखते हुए सभी मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरी व्यवस्था की जाए. सभी अधिकारीगण सर्वे कराकर फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए आख्या उत्तर प्रदेश शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल के जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की पूरी व्यवस्था कराई जाए जिससे कोई हानि न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel