UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस बार शिक्षकों के तबादलों में सेवा अवधि की कोई सीमा नहीं रखी गई है, जिससे बड़ी संख्या में शिक्षक आवेदन कर सकेंगे.
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
- 6 से 7 जून- बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अपने-अपने जिलों के स्कूलों की सूची जारी करेंगे. इसमें यह बताया जाएगा कि किस स्कूल में शिक्षकों की कितनी जरूरत है और कहां पर शिक्षक अधिक हैं.
- 9 से 12 जून- शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे.
- 13 जून- आवेदन के प्रिंट आउट संबंधित BSA कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि.
- 16 जून- अंतर्जनपदीय तबादला सूची की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘कुर्बानी पर नई…’ डीजीपी राजीव कृष्ण ने बकरीद के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
यह भी पढ़ें- Lucknow Encounter : ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी, तड़के 4 बजे एनकाउंटर में दरिंदा ढेर
शिक्षकों से की गई ये अपील
सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी. इस बार की सबसे खास बात यह है कि तबादले के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की बाध्यता को हटा दिया गया है, जिससे नए और पुराने सभी शिक्षक आवेदन कर सकेंगे. शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करें, जिससे कोई तकनीकी परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें- पक्षियों के लिए पानी, बच्चों के लिए रंग – UPMRC ने मेट्रो को बनाया पर्यावरण जागरूकता का मंच!