24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन से पहले बहनों को सीएम योगी का उपहार, 8 से 10 अगस्त तक फ्री रहेंगी रोडवेज की बसें

Free Bus Service: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा देने का ऐलान किया है. महिलाओं को 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक राज्य परिवहन की बसों द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Free Bus Service: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. रक्षाबंधन के मौके पर राज्य में महिलाओं को फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी. राज्य परिवहन की बसों द्वारा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

महिलाओं के लिए यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) और नगरीय बस सेवा की सभी बसें उपलब्ध रहेंगी. सीएम योगी ने इसका ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके आवास में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान किया. इस बैठक में राज्य के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.

इसके अलावा इस बैठक में बाढ़ की स्थिति, आने वाले त्योहारों की तैयारी, कानून-व्यवस्था, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन उड़ान से जुड़ी बातें और बेसिक शिक्षा विभाग के कामों पर चर्चा की गई. सावन का आखिरी सोमवार सीएम योगी के निर्देश पर सावन के आखिरी सोमवार के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के अधिकारियों को मंदिर परिसरों में खुले विद्युत तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही यातायात में सुविधा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश है.

सीएम योगी ने बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को बाढ़ शरणालयों में राहत सामग्री जैसे दवाइयां, भोजन, स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने को सुनिश्चित करने को कहा है.

यह भी पढ़े: Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगस्त में इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़े: Airline: श्रीनगर एयरपोर्ट पर कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाले आर्मी अधिकारी पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel