22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में दर्दनाक हादसा! एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है. परिवार शादी समारोह से वापस दिल्ली अपने घर जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कार में आग लग जाने एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली वापस लौटकर आ रहे थे, तभी यह घटना हुई.  

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुलंदशहर जिले में हुई. कहा जा रहा है कि कार चलाते समय अचानक ड्राइवर की आंख लग गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और वह जाकर पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसमें आग लग गई. जिसके बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया, जिसके कारण लोग समय रहते कार से बाहर नहीं निकल पाए और आग में जलकर मौत हो गई. इस घटना में एक महिला की जान बची, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गई. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.  

कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

घटना की जानकारी देते हुए बुलंदशहर पुलिस ने कहा है कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार पुलिया से टकरा गई, जिस कारण कार में आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के 6 व्यक्ति थे, जिनमें 1 महिला घायल हो गई और 5 लोगों की मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट.  

दिल्ली के मालवीय नगर में रहने वाले तंबीज अहमद अपने बहनोई के परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने सहसवान बदायूं के चमरपुर गांव गए थे. लौटते वक्त सुबह करीब 5:35 बजे उनकी स्विफ्ट कार एक पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी.  

एसपी देहात ने बताया कि कार जैसे ही पलटी, उसमें आग लग गई. इस हादसे में तंबीज़ अहमद, उनके बहनोई जुबैर, जुबैर की पत्नी निदा, बेटी मोमिना और ढाई साल के बेटे जैनुल की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार गुलनाज ही एकमात्र जीवित बची हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी से की बात, ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने स्पष्ट किया रूख, 35 मिनट हुई चर्चा|PM Modi-Donald Trump Talk

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel