24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School holiday: कांवड़ यात्रा की वजह से बंद रहेंगे इन जिलों के स्कूल, नोटिस जारी

School holiday: कांवड़ यात्रा को देखते हुए 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूलों को केवल ऑनलाइन क्लास संचालित करने की अनुमति दी गई है. चलिए जानते हैं कि किन जिलों के स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे.

School holiday: सावन के महीने में शुरू हुई कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आकर इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण सरकारों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे छात्रों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में छुट्टी देने की घोषणा की गई है.

नोएडा के स्कूल रहने वाले है बंद

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. 23 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 23 जुलाई तक के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, प्रशासन ने इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की अनुमति दी है. यह नियम सिर्फ एक दिन के लिए है. 24 जुलाई से वापस सभी स्कूल खुल जाएंगे.

गाजियाबाद के सभी स्कूल रहेंगे बंद

प्रशासन के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, गाजियाबाद के भी सभी स्कूल 23 जुलाई तक बंद रहेंगे. हालांकि, यहां भी ऑनलाइन क्लास संचालित करने की अनुमति दी गई है. प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने के सख्त निर्देश देने के साथ कुछ नियम बनाए हैं. यदि कोई स्कूल इन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, तो उन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.

इन जिलों के भी स्कूल रहेंगे बंद

इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, बरेली, बदायूं और मेरठ के सभी स्कूल 23 जुलाई 2024 को बंद रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली में दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत अन्य व्यावसायिक विषयों से संबंधित स्कूल सावन के महीने के 4 सोमवार को बंद रहेंगे. इनमें से 2 सोमवार बीत चुके हैं.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : अगले 5 दिन हर जिले में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel