24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holiday: भीषण गर्मी से बच्चों को मिली राहत, स्कूल अब 16 जून नहीं 1 जुलाई से खुलेंगे

School Holiday: जून के महीने में गर्मी का कहर जारी है, इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. जहां स्कूल पहले 16 जून को खुलने वाले थे, वहीं अब सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

School Holiday: उत्तर प्रदेश में लगातार तेज गर्मी और हीट वेव कहर बरसा रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है. अब राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे. पहले ये स्कूल 16 जून को खुलने वाले थे, लेकिन पैरेंट्स और शिक्षकों की मांग के बाद सरकार ने छुट्टियां आगे बढ़ाने का फैसला किया.

हालांकि शिक्षकों को तय तारीख यानी 16 जून से ही स्कूलों में उपस्थित रहना होगा. पिछले कुछ दिनों से राज्य में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस को पार जा रहा है. लू जैसी हालत बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता की चिंता का विषय बन गया था. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने सरकार से अपील की थी कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया जाए. भीषण गर्मी और बदलते मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया, जिससे बच्चों को राहत मिल सके.

शिक्षक संगठनों ने छुट्टी बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा जिसमें स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाने की अपील की गई.

संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी का कहना है कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है और बच्चों को लू जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उनका मानना है कि ऐसे हालात में स्कूल खोलना बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए उचित नहीं है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा गया पत्र

शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया है.

यह भी पढ़े: Air India हादसे की जांच शुरू, केंद्र सरकार ने बनाई उच्च स्तरीय समिति, जानें कब आएगी रिपोर्ट |Air India Plane Crash

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel