23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी के मसान होली में महिलाओं की एंट्री बैन, वजह क्या है?

Varanasi Masan Holi: वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को मसान होली खेली जाएगी, लेकिन इस बार महिलाओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. सुरक्षा कारणों से समिति ने महिलाओं से इसे दूर से देखने की अपील की है.

Varanasi Masan Holi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस वर्ष मसान होली में महिलाओं के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर समिति द्वारा लिया गया है. समिति ने होली के पर्व पर महिलाओं से अपील की है कि वे मणिकर्णिका घाट न आएं. इसके बजाय वे बजड़े-नाव और कॉरिडोर से होली का समारोह देखें. इसके साथ ही समिति ने देवताओं का भेष बनाने और नरमुंड की माला धारण करने जैसे प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगाया है.

महिलाओं की एंट्री पर क्यों लगा प्रतिबंध?

इस समारोह को बाबा महाश्मशान नाथ समिति आयोजित कर रही है. समिति ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष भीड़ की संख्या बढ़ सकती है. भारी भीड़ और हुड़दंग के कारण महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है. समिति ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे इस पर्व को नाव और बजड़ों पर बैठकर देख सकती हैं. इसके अलावा वे कॉरिडोर से भी इसे देख सकती हैं.

इस समय शुरू होगा कार्यक्रम

11 मार्च को काशी के मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली खेली जाने वाली है. इस अनोखी होली को चीता भस्म होली के नाम से भी जाना जाता है. होली का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा. समिति के प्रमुख अध्यक्ष गुलशन कपूर ने बताया है कि होली का समारोह मसान नाथ की गर्भगृह में पूजा के बाद शुरू होगा.

मसान होली की मान्यता

समिति के अनुसार मणिकर्णिका घाट पर मसान की होली को लेकर ऐसा माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ दिन में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने आते हैं. उनके घाट में स्नान के बाद आए श्रद्धालु को उनका आशीर्वाद मिलता है. बताया जा रहा है कि घाट पर भस्म से यह होली खेलने की परंपरा हजारों सालों से चली आ रही है.

यह भी पढ़े: PM Modi: पीएम मोदी ने वंतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों के साथ खेला, मगरमच्छ, जिराफ, चिंपैंजी के साथ गुजारा वक्त

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel