27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनारस में निकला पाकिस्तान-तुर्की का जनाजा, मुस्लिम समुदाय ने शव को दिया कंधा, देखें वीडियो

Boycott Turkey: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने गहरा आक्रोश जाहिर किया.

Boycott Turkey: वाराणसी के सुभाष नगर लमही क्षेत्र में तुर्की और पाकिस्तान के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने गहरा आक्रोश जाहिर किया. रविवार को विशाल भारत संस्थान के नेतृत्व में मुस्लिम नागरिकों ने तुर्की और पाकिस्तान की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और उनके उत्पादों के बहिष्कार का ऐलान किया.

विरोध का दिखा अलग अंदाज

प्रदर्शनकारियों ने नेताजी सुभाष मंदिर से शव यात्रा निकालते हुए ‘तुर्की-पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. शव यात्रा का नेतृत्व मुस्लिम धर्मगुरु अफसर बाबा कर रहे थे, जो पाकिस्तान के अंतिम संस्कार के प्रतीक स्वरूप हड़िया (मिट्टी की हांडी) लेकर चल रहे थे. वहीं शहाबुद्दीन उर्फ जोसेफ तिवारी तुर्की के प्रतीकात्मक शव के साथ आगे बढ़े. प्रदर्शन के दौरान अफरोज नामक युवक ने कहा कि आतंकवादियों का साथ देने वाले देश अब जीवित नहीं हैं, इसलिए उनकी शव यात्रा निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें- मुर्दों से करवाई मजदूरी, जाति बदली, पैसा हड़पा- मनरेगा घोटाले में ग्राम प्रधान की काली करतूतें उजागर

यह भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम में यूपी के 4 सांसद, कांग्रेस के इस कद्दावर नेता का नाम भी शामिल

तुर्की के रवैये से नाराजगी

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब तुर्की में भूकंप आया था, तब भारत ने उसकी मदद के लिए राशन, दवाइयां और राहत सामग्री भेजी थी. लेकिन बदले में तुर्की ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया. इससे लोगों में भारी रोष है.

प्रोडक्ट्स के बहिष्कार का ऐलान

इस मौके पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि तुर्की और पाकिस्तान, दोनों भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और आतंकियों को समर्थन देते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इन दोनों देशों से हर तरह का सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध समाप्त किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने तुर्की और पाकिस्तान निर्मित सभी वस्तुओं के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें- आने दो मुझे शासन में… SDM की कुर्सी पर बैठ बनाई रिल्स, वीडियो वायरल

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel