24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress News: एक्जिट पोल मनगढंत, बनारस में पीएम मोदी की सीट फंसी-अजय राय ने किया दावा

Congress News यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एग्जिट पोल को मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी व उसके पास की सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सभी सीटों पर कांटे की टक्कर है.

वाराणसी: कांग्रेस (Congress News) के वाराणसी से प्रत्याशी अजय राय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी को झूठी पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि ये मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. एक्जिट पोल में मनगढंत चीजे बतायी गई हैं. जहां पर जो दल लड़ा ही नहीं उसे भी सर्वे में लिया गया है. जैसे तमिलनाडु, हरियाणा, झारखंड में सर्वे में भ्रामक चीजें फैलायी गईं हैं.

400 पार का नारा झूठा
अजय राय (Congress News) ने कहा कि बीजेपी वाले बनारस में पीएम मोदी के लिए 10 लाख पार का नारा दिया गया था. लेकिन वहां वोट 11 लाख 28 हजार से कुछ अधिक वोट पड़ा. जिस तरह 10 लाख पार का नारा झूठा साबित हो गया. वैसे ही 400 पार का नारा भी झूठा साबित हो गया है. उन्होंने कहा कि ये झूठे लोग हैं. लोगों को परेशान करना, उनको हतोत्साहित करना और मनोवैज्ञानिक तरीके से कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएम की सीट फंसी तो देश में कौन सी जीत रहे
कांग्रेस (Congress News) प्रत्याशी ने कहा कि जब बनारस (Varanasi Lok Sabha) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सीट फंसी है तो आप सोच सकते हैं कि हिंदुस्तान में कौन से सीट ये जीतने की स्थिति में हैं. ये लोग केवल बड़ी बड़ी बात करते हैं और देश के लोगों को दिमागी तौर पर प्रताड़ित करने का कार्य करते हैं. उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से काउंटिंग पर डटे रहने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सार्टिफिकेट लेकर ही हटने की अपील की.

पहले पोस्टल बैलेट काउंटिंग मांग दोहरायी
निर्वाचन आयोग के पारदर्शिता के साथ काउंटिंग कराने के दावे पर अजय राय (Ajay Rai Varanasi News) ने कहा कि ये स्वागत योग्य बात है. चुनाव आयोग को काउंटिंग में पारदर्शिता रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियमानुसार पहले पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होती है. उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग होती है. एक-एक वोट का मिलान करके सही काउंटिंग हो. यही हमारी मांग है. अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एक्जिट पोल पूरी तरह से मनगढ़ंत है. ये पूरी तरह से भ्रमित करने वाला एक्जिट पोल है. कैसे आम जनता को परेशान किया जाए. आम जनता को दबाव में लेने काम बंद होना चाहिए. जनता ने जो मैंडेट दिया है, वो सामने आना चाहिए. एक्जिट पूरी तरह फेक है और कमरे में बैठकर बनाया गया है. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel