27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राफेल पर नींबू-मिर्ची से लेकर सेना को सैल्यूट तक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले अजय राय के सुर

India Attacks on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद अजय राय ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर शुरू से गर्व रहा है. पूरे देश की यही भावना थी कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.

India Attacks on Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर ने के जरिए आतंकियों को करारा जवाब दिया. इस सटीक और सशक्त सैन्य कार्रवाई के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का रुख भी बदला हुआ नजर आया. हाल ही में अजय राय ने प्रतिक्रिया में देरी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को घेरा था. इस दौरान अजय राय ने एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान के एक डमी मॉडल पर नींबू-मिर्ची बांधकर कटाक्ष किया था. उनके इस बयान और प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. हालांकि, भारतीय सेना का पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद उनके सुर बदले-बदले नजर आए.

भारतीय सेना पर शुरू से रहा है गर्व- अजय राय

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जवाबी हमले के बाद अजय राय ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर शुरू से गर्व रहा है. पूरे देश की यही भावना थी कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब रक्षा मंत्री राफेल पर नींबू-मिर्ची बांधकर उसे दिखा रहे थे, तभी मैंने इस प्रतीकात्मक बात को उठाया था. लेकिन सेना ने जिस तरह से आगे बढ़कर कार्रवाई की है, वह काफी सराहनीय है और ऐसे कठोर कदम उठाते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘बहनों का सिंदूर नहीं उजड़ने देंगे’ एयर स्ट्राइक पर बोले संजय निषाद, पीएम मोदी की तारीफ की

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लोगों का दर्द सुना… हवाई हमले को लेकर शहीद शुभम के पिता ने दी प्रतिक्रिया

सेना के साहसिक कदम के लिए बधाई

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई निश्चित रूप से गर्व करने योग्य है. उन्होंने कहा कि हम सभी सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता को सैल्यूट करते हैं. मैं भारतीय सेना को इस साहसिक कदम के लिए बधाई देता हूं. अजय राय ने आगे कहा कि देश को अपनी सेना पर शुरू से ही गर्व रहा है. उन्होंने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को याद करते हुए कहा कि गाजीपुर के इस वीर सपूत ने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के पैटन टैंक को ध्वस्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद सीएम योगी का रिएक्शन आया सामने

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel