Viral News: प्रयागराज के करछना तहसील में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है.शादी के दूसरे दिन दुल्हन के मां बनने से हलचल मच गई.दूल्हे ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बच्चा उसका नहीं है और उसने दुल्हन को स्वीकार करने से मना कर दिया.इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.
विदाई के दूसरे दिन पेट में दर्द की समस्या उत्पन्न हुई
वास्तव में, करक्षना क्षेत्र के एक गांव में 24 फरवरी को एक बारात आयोजित की गई थी.यहां सभी पारंपरिक रस्मों के साथ विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ.सुबह के समय बारातियों ने दुल्हन की विदाई कर उसे घर लाया.लेकिन दूसरे दिन, यानी 25 फरवरी की रात, अचानक दुल्हन को पेट में तेज दर्द महसूस हुआ.परिवार के सदस्य उसे तुरंत करछना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए.वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दुल्हन गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का समय आ गया है.यह सुनकर दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया.
वाह रे सच्चा प्यार! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी, जीवन भर दिया साथ मरने के बाद भी नहीं छोड़ा हाथ
नवविवाहिता 9 महीने की गर्भवती
पेट में दर्द की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता को लेकर देर रात सीएचसी करछना पहुंचे.अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो यह स्पष्ट हुआ कि नवविवाहिता नौ महीने की गर्भवती है और थोड़ी देर में बच्चे का जन्म भी हो सकता है.जब दूल्हे को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने तुरंत ससुराल में फोन किया और नई दुल्हन के परिवार को बुलाया गया. बाहर पंचायत का आयोजन होने लगा. इसी बीच अस्पताल के अंदर से सूचना आई कि बहू ने एक पुत्र को जन्म दिया है. यह सुनते ही दूल्हे ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है और वह न तो बच्चे को स्वीकार करेगा और न ही दुल्हन को.