Viral Video: लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक पर पीछे बैठकर अपने साथी को चप्पलों से पीट रही है, जबकि युवक बाइक चलाते हुए चुपचाप मार खाता नजर आता है.
15 बार चप्पल से हुई पिटाई
वीडियो में युवती बार-बार युवक को बाइक रोकने का इशारा करती दिख रही है, लेकिन युवक बिना विरोध किए बाइक चलाता रहता है. इस दौरान लड़की ने करीब 15 बार युवक को चप्पल से मारा. हालांकि, वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है और न ही पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 जिलों के डीएम समेत 20 अफसरों का तबादला
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी पहल, स्कूलों में 1.93 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति