Viral Video : नोएडा के सेक्टर-12 में चेन स्नेचिंग की एक सनसनीखेज घटना हुई. इसका वीडियो सामने आया है. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स दुकान में मोमोज खा रहा है. उसके पीछे दो शख्य हैं. एक बाइक पर ही बैठा है जबकि दूसरा धीरे से उसके नजदीक आ रहा है. इसके बाद दूसरा शख्स चेन छीनता है और बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है. देखें वीडियो
नीचे वाली वीडियो नोएडा से है।
— Pradeepp Tiwarii || Tv Journalist | (@Pradeepp_Tiwari) March 22, 2025
अगर आप रात को रोड पर खड़े हैं तो सावधान हो जाइए। सफेद टी शर्ट वाला मोमोज का आनंद ले रहा है और पीछे चैन झपटमार चैन छीनकर स्टाक से गोली।
फिलहाल नोएडा पुलिस छानबीन में लग गई है।#नोएडा #Noida pic.twitter.com/vQLxHD1EDL
वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार
बताया जा रहा है कि पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की.
यह भी पढ़ें : Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी