Watch Video : यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आई. यहां सोमवार को ह्रदय लाल के परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय एंबुलेंस से उनका शव उतार दिया. एनडीटीवी ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार, ह्रदय लाल पर शुक्रवार को शराब के सौदे से जुड़े विवाद के दौरान बेरहमी से हमला किया गया था. उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से परिवार और रिश्तेदारों में आक्रोश है.
शादी के सिर्फ दो महीने बाद हो गई मौत
शुक्रवार को शराब के लेन-देन को लेकर हुए आपसी विवाद में ह्रदय लाल को बेरहमी से पीटा गया और उनके पैरों की उंगलियां कुचल दी गईं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. शादी के सिर्फ दो महीने बाद आई उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. सोमवार को जब शव को एंबुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, तो उनके परिवार वालों ने शव को सड़क पर उतार दिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शव को एंबुलेंस द्वारा घसीटे जाने के बाद सड़क पर गिराते हुए देखा जा सकता है.
कुछ ही पलों में, ह्रदय लाल के परिवार के सदस्य वहां पहुंच गए और वहीं हाईवे के बीचों-बीच बैठ गए. इसके बाद कई अन्य लोग भी वहां पहुंचे और विरोध स्वरूप सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे.