27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, बनाया जाएगा ई-वे हब्स

Purvanchal Expressway and Bundelkhand Expressway: सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर राहगीरों को खास सुविधाएं देने के लिए ई-वे हब का निर्माण करा रही है. इस दौरान राहगीरों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाएंगी.

Purvanchal Expressway and Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवेज को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम जारी है. सरकार के प्रयासों से एक्सप्रेस वे को आधनिक तकनीकों से विकसित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर राहगीरों को खास सुविधाएं देने के लिए ई-वे हब का निर्माण करा रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक में मुख्स सचिव के सामने प्रस्तुत किया था, जिसके बाद दोनों एक्सप्रेस वे पर कुल 12 ई-वे हब्स के निर्माण व विकास को लिए कार्ययोजना बनाई गई.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल ई-वे हब का होगा निर्माण

यूपीडा की तरफ से तैयार की गई कार्ययोजना के तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 4 ई-वे हब का निर्माण किया जाएगा. कुल 40 हेक्टेयर क्षेत्र में ई-वे हब को विकसित किया जाएगा. इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले जिलों में बांदा, हमीरपुर व जालौन में ई-वे हब के प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इस योजना के तहत बांदा जिले में एक्सप्रेसवे के दाहिने हिस्से में 10 हेक्टेयर भूमि पर ई-वे हब का निर्माण और विकास किया जाएगा. वहीं, हमीरपुर जिले में एक्सप्रेसवे की बायीं ओर भी इसी तरह 10 हेक्टेयर क्षेत्र में ई-वे हब स्थापित किया जाएगा. जबकि जालौन जिले में एक्सप्रेसवे के दोनों ओर दो ई-वे हब्स विकसित किए जाएंगे, जिनके लिए प्रत्येक दिशा में 10-10 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है. इस पहल का उद्देश्य परिवहन, व्यापार और लॉजिस्टिक्स से जुड़े ढांचे को मजबूती देना है.

यह भी पढ़ें- 7 मई को लेकर प्रदेश में बड़ी तैयारी, यूपी DGP ने दिए सख्त निर्देश, किए जाएंगे ये अभ्यास

यह भी पढ़ें- 42 जिलों में लागू हुए नए रेट, जमीन बेचने पर किसानों को मिलेगा उचित मूल्य

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर होगा 8 ई-वे हब्स का निर्माण

यूपीडा की कार्ययोजना के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब्स का निर्माण और विकास प्रस्तावित है, जो लगभग 81.89 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले होंगे, जो कि इस प्रकार हैं.

  • बाराबंकी- एक्सप्रेसवे की बाईं ओर 10 हेक्टेयर भूमि पर हब विकसित किया जाएगा.
  • अमेठी- दाहिनी ओर 10.12 हेक्टेयर क्षेत्र में ई-वे हब का निर्माण किया जाएगा.
  • मऊ- बाईं ओर 10.10 हेक्टेयर में हब स्थापित किया जाएगा.
  • गाजीपुर- एक्सप्रेसवे की दाहिनी तरफ 10.52 हेक्टेयर क्षेत्र में यह हब तैयार होगा.
  • सुल्तानपुर और आजमगढ़ में एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर ई-वे हब्स बनाए जाएंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल क्रमशः 10.42, 10.58, 10.11 और 10.04 हेक्टेयर होगा.

एक्सप्रेस वे के किनारे मिलेंगी ये सुविधाएं

  • पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन
  • इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन
  • व्यावसायिक परिसर (Commercial Spaces)
  • पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक्स
  • फूडकोर्ट और ब्रांडेड आउटलेट्स
  • बजट होटल
  • थीम पार्क
  • लॉजिस्टिक्स हब
  • इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल क्षेत्रों का भी विकास किया जाएगा.
  • सभी ई-वे हब्स को अत्याधुनिक CCTV सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जाएगा ताकि सुरक्षा और मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके.
  • किड्स प्ले एरिया
  • हेल्थकेयर सुविधाएं
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की संभावित स्थापना
  • संपूर्ण विकास प्रक्रिया EPC मोड (Engineering, Procurement, and Construction) पर आधारित होगी.

यह भी पढ़ेंं- दिनदहाड़े लूटा शोरूम, कारोबारी को मारी गोली, चार दिन बाद पुलिस ने किया हिसाब बराबर

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel