27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को दी मंजूरी, 15 जून डेडलाइन

UP Transfer Policy: योगी सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. नई नीति के तहत सभी विभागों के कर्मचारियों का तबादला 15 मई से 15 जून तक किए जाएंगे.

UP Transfer Policy: योगी आदित्यनाथ की बैठक में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दो दी गई है. नई नीति के तहत सभी विभागों के कर्मचारियों का तबादला 15 मई से 15 जून तक किए जाएंगे. खास बात यह है कि स्थानान्तरण नीति केवल वर्ष 2025-26 के लिए ही है. ऐसे में तबादले की प्रक्रिया को 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी. हालांकि, अधिकारियों का तबादला पिछले साल के नियमों के मुताबिक ही किया जाएगा.

ऐसे होगा कर्मचारियों का ट्रांसफर

विभाग समूह क और ख के 20 फीसदी अधिकारियों का ट्रांसफर हो सकता है, जबकि समूह ग और घ के 10 फीसदी कर्मचारियों का तबादला किया जा सकता है. लेकिन ज्यादा संख्या में कर्मचारियों के ट्रांसफर करने के लिए मंत्री की अनुमति की जरूरत होगी. ऐसे में जिन कर्मचारियों ने जिले में 3 साल और मंडल में 7 साल का कार्यावधि को पूरा कर लिया है. इन्हें इन श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- नवम्बर में होगा प्रदेश का पहला दुधवा महोत्सव, 3 दिवसीय कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा पर्यटक होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- मॉक ड्रिल से पहले 19 जिलों को किया चिह्नित, अभ्यास से पहले DGP का बड़ा बयान

सीएम योगी की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मोहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में नई पार्किंग नीति और नई स्थानांतरण (ट्रांसफर) नीति को स्वीकृति दी गई. इसके अलावा, राज्य कर विभाग को अब व्यावसायिक की जगह सेवारत विभाग का दर्जा दिया गया है, जिससे विभाग को कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि प्राप्त करना आसान होगा. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार अब यूपी अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगी.

भूमि की खरीद पर 50 फीसदी तक दिया जाएगा छूट

इसके अलावा, कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज एवं ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति 2025 को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं, वैश्विक क्षमता केंद्रों की स्थापना को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से, निवेशकों को भूमि खरीद पर अधिकतम 50 फीसदी तक की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, बनाया जाएगा ई-वे हब्स

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel