28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona New Guidelines: उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त,आंगनबाड़ी केंद्र भी खुलेंगे,जानें कितनी मिली ढील

Corona New Guidelines: एसओजी में कहा गया है कि राज्य के स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे. जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, थियेटर, आडिटोरियम, सभा कक्ष आदि और इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे.

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को नई एसओपी जारी कर नाइट कर्फ्यू समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं. एसओपी के मुताबिक राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी एक मार्च से खुलेंगे. इसके लिए महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.

एसओजी में कहा गया है कि राज्य के स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे. जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, थियेटर, आडिटोरियम, सभा कक्ष आदि और इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे. इसके अलावा समस्त सामाजिक खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह सांस्कृतिक समारोह में आयोजन स्थल की पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाएगा.

Also Read: उत्तराखंड चुनाव का रिजल्ट आने से पहले जीत के दावे पेश कर रहे नेता, जानिए किसने क्या कहा?

इसके अलावा होटल, रेस्तरां, भोजनालयों, ढाबों को अपनी क्षमता और कोविड प्रोटोकाल के तहत डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी. सभी सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंडी, शापिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड नियमों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करने आदि का पालन करना होगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel