24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News: बंगाल में खंड-खंड हो जाएगी टीएमसी, कांथी में अमित शाह ने भरी हुंकार

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में चुनावी पारा चढ़ गया है,. अमित शाह ने आज हुंकार भरते हुए कहा कि जैसे ही बंगाल में भाजपा को 30 सीटें मिलेंगी, टीएमसी टूट जाएगी.

West Bengal News: बंगाल में चुनावी तापमान सिर चढ़कर बोल रहा है. 20 मई को पांचवें चरण के मतदान के बाद छठे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि बंगाल में टीएमसी के खंड-खंड हो जाएंगे.

West Bengal में मां-माटी-मानुष के नारे को टीएमसी ने बदल दिया

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांथी में शुभेंदु अधिकारी के भाई के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी को कड़ा संदेश दिया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर यह पार्टी सत्ता में आई थी. लेकिन बाद में इस नारे को बदल दिया. अब इनका नारा मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है.

भाजपा को 30 सीटें मिलते ही खंड-खंड हो जाएगी टीएमसी

अमित शाह यहीं नहीं रुके, कहा कि पश्चिम बंगाल की 30 सीटें जैसे ही भाजपा की झोली में आएंगी, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार की विदाई हो जाएगी. उनकी पार्टी खंड-खंड हो जाएगी और उनकी सरकार भी चली जाएगी. अमित शाह ने दावा किया कि 5 चरणों के चुनाव में भाजपा 310 सीटें जीत चुकी है. I.N.D.I.A. का सूपड़ा साफ हो चुका है.

अमित शाह ने पूर्व मेदिनीपुर में सौमेंदु अधिकारी के लिए मांगे वोट

छठे चरण के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (22 मई) को बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में हुई. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में इटाबेरिया ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया.

सुभाष सरकार के समर्थन में बांकुड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह

इसके बाद अमित शाह ने पिंगला थानागारा ग्राउंड में बीजेपी उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में दोपहर 2 बजे के करीब पुरुलिया के संथालडिही बिरसा चक ग्राउंड में जनसभा करेंगे. वहीं, अपराह्न 3:30 बजे अमित शाह बांकुड़ा से भाजपा उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में एक रोड शो में शामिल होंगे.

छठे चरण में 25 मई को बंगाल की 8 लोकसभा सीट पर है वोट

छठे चरण में 25 मई को पश्चिम बंगाल की कुल 8 सीट पर मतदान होना है. इसके लिए 79 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. छठे चरण में जिन 8 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें तमलुक, कांथी, घाटाल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर बीजेपी का पलड़ा भारी था. भाजपा ने 8 में से कुल 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. (इनपुट : आशीष श्रीवास्तव)

इसे भी पढ़ें : बंगाल में घुसपैठियों को मिल रही खुली छूट : अमित शाह

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel