जामुड़िया. जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कल-कारखानों में लोडिंग-अनलोडिंग के लिए आने वाले मालवाहक वाहनों से तेल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अक्सर रात के अंधेरे में स्थानीय तेल चोर इन इलाकों में पार्क किए गए वाहनों से न केवल डीजल चुरा लेते हैं, बल्कि वाहनों में घुसकर पैसे और अन्य कीमती सामान भी चुरा लेते हैं. इन घटनाओं की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं.
पुलिस और वाहन मालिक की प्रतिक्रिया
ड्राइवर ने तुरंत इस बात की जानकारी गाड़ी मालिक गोपी अग्रवाल को दी. गोपी अग्रवाल ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच की. पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी को पार्किंग में लगाने की हिदायत दी.इस विषय पर बात करते हुए गाड़ी मालिक गोपी अग्रवाल ने बताया कि ड्राइवर ने उन्हें ट्रक से तेल चोरी होने की बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. अग्रवाल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर यहां आकर लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे और पुलिस कमिश्नरेट में भी शिकायत की जाएगी.
इस विषय पर स्थानीय केंदा फांड़ी प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो वे अपने मोबाइल वाहन को इस इलाके में नजरदारी करने के लिए बोलेंगे. प्रभारी ने ड्राइवरों को खुद सजग रहने की सलाह भी दी.कोलकाता से आए ट्रक से 100 लीटर डीजल और 1000 की चोरी
इसी क्रम में, शुक्रवार की शाम कोलकाता से जामुड़िया के गगन कारखाने में आए एक मालवाहक ट्रक (नंबर WB11E6811) से 100 लीटर से अधिक तेल चोरी हो गया. पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह शाम 5 बजे गगन कारखाने में माल खाली करने के बाद कारखाने के बाहर ट्रक लगाकर आराम कर रहा था. ड्राइवर ने बताया, “मुझे कब नींद लगी पता नहीं चला. जब नींद खुली तो सुबह के 6 बज रहे थे. मुझे आश्चर्य हुआ कि इतनी गहरी नींद मुझे कैसे आ गई. इसके बाद मैं गाड़ी स्टार्ट कर लघुशंका करने लगा, तभी गाड़ी बंद हो गई. जब मैंने तेल कांटा चेक किया तो गाड़ी में तेल नहीं था. तेल टंकी चेक करने पर नीचे कुछ तेल गिरा हुआ नजर आया, तब मैं समझ गया कि टंकी से किसी ने तेल चुरा लिया है. इसके बाद जब मैंने पॉकेट चेक किया तो पॉकेट से एक हजार रुपए भी गायब थे. ” ड्राइवर को संदेह है कि जब वह आराम करने के लिए गाड़ी में लेटा था, तब किसी ने बेहोशी का स्प्रे कर इस घटना को अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है