24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल का हो तबादला

अभिभावकों ने अब इस मामले की शिकायत स्कूल इंस्पेक्टर और प्राइमरी टीचर चेयरमैन से करने की बात कही है.

लगाया आरोप, प्रतिदिन एक घंटा देर से आती हैं प्रिंसिपल साहिबा, पहले पहुंच जाते हैं विद्यार्थी गेट बंद होने से कक्षा में नहीं जा पाते बच्चे और सड़क पर खेलने लगते हैं, जिससे बना रहता है हादसे का खतरा

रानीगंज. रानीगंज के वार्ड 92 के अधीन षष्ठीगोड़िया में फ्री प्राइमरी स्कूल के सामने अभिभावकों ने स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि प्रिंसिपल मालती गोराई अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रही हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.

बोरो चेयरमैन ने दिया जांच का भरोसा

घटना की खबर मिलते ही रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा मौके पर पहुंचे. उन्होंने अभिभावकों की शिकायतों को सुना और आरोपों को बेहद गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करके कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चों के साथ कोई दुर्घटना हो जाती, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन की होती. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

पहले भी लगे हैं आरोप

एक अभिभावक ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. प्रिंसिपल पहले भी लापरवाही बरत चुकी हैं. बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं होती है. इस बारे में पहले भी बोरो 2 कार्यालय में शिकायत की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अभिभावकों ने अब इस मामले की शिकायत स्कूल इंस्पेक्टर और प्राइमरी टीचर चेयरमैन से करने की बात कही है. एक अन्य महिला अभिभावक ने बताया कि वह अपने बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने आई थीं, लेकिन उनसे ठीक से बात नहीं की गई और उन्हें स्कूल के अंदर भी नहीं जाने दिया गया. अभिभावकों का कहना है कि कम से कम अभिभावक स्कूल आये तो स्कूल गेट पर लगा ताला लगाकर रखना बिल्कुल सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel