नेता प्रतिपक्ष पर हमले के विरोध में जाम की गयी सड़क भाजपा ने की मांग, गिरफ्तार किये जायें मंत्री उदयन गुहा आसनसोल. राज्य के कूचबिहार जिले में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस घटना के खिलाफ मंगलवार शाम को आसनसोल में बीएनआर मोड पर भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया. आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी जब उत्तर बंगाल कूचबिहार के दौरे पर थे, तो उनके काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया. तृणमूल कार्यकर्ता ने कथित तौर पर उन्हें काले झंडे दिखाये और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये. उनको जान से मारने की धमकी भी दी गयी. लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. घटना के विरोध में मंगलवार शाम को आसनसोल बीएनआर मोड़ पर भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विक्षोभ जताया. उस दौरान आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल और पार्टी के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य भी मौजूद थे. तकरीबन आधे घंटे तक पथावरोध चला. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से पथावरोध समाप्त कर दिया. अवरोध के कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया था. भाजपा के आंदोलन के समाप्त होने के एक घंटा तक ट्रैफिक पूरी तरह से ठप रहा. मौके पर भाजपा के तापस राय, अरिजीत राय सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित है. विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर उत्तर बंगाल में तृणमूल नेता उदयन गुहों के निर्देश पर हमला किया गया है. यह हमला पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई है, जो काफी निंदनीय है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीक भट्टाचार्य के निर्देश पर पूरा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में आसनसोल में भी विरोध जताया गया. लेकिन आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुये आंदोलन को समाप्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है