मानसून के बावजूद जारी था अवैध उत्खनन
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्रवाईन्यायिक हिरासत में भेजे गये आरोपी आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बालू की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार रात एसीपी सेंट्रल वन और नीमचा फांड़ी की पुलिस ने संयुक्त रूप से आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दामोदर डामरा घाट पर छापेमारी अभियान चलाया और अवैध बालू से लदे 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मामले में सालबनी निवासी सचिन मल्लिक (25), विशाल मल्लिक (20), पटमोहना निवासी मंगल टुडू (23), टटका धौडा निवासी रवि लाल हासंदा (25), सालबनी निवासी रवि टुडू (18), सतईसा निवासी मनोज बासकी (23), कालाझरिया निवासी मंगल हेमब्रम (25), और महिशीला निवासी तेजल ओरांग (26) को गिरफ्तार किया है. इन सभी को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आठों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने कांड संख्या 251/2025 की धारा 303 (2), 317 (2), 61 (2) बीएनएस 2023 और 21 एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों का चालान किया है.
पहले भी दिये गये थे निर्देश
गौरतलब है कि दामोदर नदी स्थित कालाझरिया, भूतनाथ, डामरा आदि कई घाटों से अवैध रूप से बालू का खनन धड़ल्ले से चल रहा है. बीते महीने जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की थी, जिसमें मानसून से पहले मशीनों से बालू खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की गयी है.
अवैध खनन का सिलसिला और पुलिस की कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि राज्य सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए नदी की तलहटी से बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. डामरा में दो जगहों पर अवैध बालू की तस्करी चल रही थी. राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है, जिसके कारण राज्य सरकार ने सख्त निर्देश जारी किये हैं कि मशीनों की मदद से नदी से बालू नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन प्रशासन को धता बताते हुए अवैध बालू तस्करी का धंधा चल रहा था. नदी से अवैध रूप से बालू की तस्करी की सूचना मिलने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी के निर्देश पर मंगलवार देर रात यह अभियान चलाया गया. दामोदर नदी के डामरा घाट पर बालू से भरे 6 ट्रैक्टर मौके पर मिले, वहीं पुलिस ने नदी के रास्ते बालू से लदे 6 और ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर लिया. इसके बाद बालू से लदे सभी 12 ट्रैक्टर वाहनों को आसनसोल दक्षिण थाना को सौंप दिया गया है. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इस घटना की आगे जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है