चेलीडंगाल इलाके में रात की सैर बनी हादसे का कारण
आसनसोल. आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत चेलीडंगाल इलाके के रहने वाले 14 वर्षीय सोमनाथ हांड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है, जब सोमनाथ अपने एक मित्र के साथ स्कूटी से गिरजा मोड़ क्षेत्र की ओर घूमने निकला था.
स्कूटी फिसली, दोनों छात्र गिरे सड़क पर : स्थानीय सूत्रों के अनुसार तेज रफ्तार में चल रही स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी, जिससे दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान रविवार सुबह सोमनाथ ने दम तोड़ दिया.
इलाके में मातम, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया : घटना की खबर फैलते ही चेलीडंगाल इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मोहल्ले के लोग शोक-संतप्त परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया. मृतक के पिता राजकुमार हांड़ी आसनसोल नगर निगम में कार्यरत हैं. बेटे की दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे.
सोमनाथ के शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज गति और वाहन पर नियंत्रण की कमी को हादसे की वजह माना जा रहा है. हादसे में घायल दूसरा छात्र अभी अस्पताल में उपचाराधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है