बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गलसी बाजार से गुजर रहे 19 नंबर हाईवे की सर्विस रोड के मध्य एक गड्ढा गंभीर खतरे का कारण बन गया है. अचानक सामने आने वाला यह गड्ढा खासकर दो पहिया वाहनों के लिये जानलेवा साबित हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय तेज गति से जा रहे बाइक सवार यदि इस गड्ढे में फंस गये तो उनकी जान भी जा सकती है. बरसात के मौसम में यह खतरा और बढ़ गया है. आरोप है कि इस गड्ढे की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग या प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अविलंब इस खड्डे की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है