बांकुड़ा.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा मंगलवार को ””ऑपरेशन अमानत”” के तहत एक यात्री का छूटा हुआ बैग और मोबाइल लौटाया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के एएसआइ मनीष कुमार, कांस्टेबल यूके पांडा और लेडी कॉन्स्टेबल के तेजा प्लेटफॉर्म संख्या 2 की नियमित जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नये फुट ओवर ब्रिज के पास एक बेंच पर नीले रंग का बैग और एक मोबाइल पैक लावारिस अवस्था में पड़ा देखा. मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने के बावजूद कोई उसका दावेदार सामने नहीं आया. इसके बाद पीए सिस्टम के माध्यम से बैग के बारे में कई बार घोषणा की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.कई प्रयासों के बाद मालिक तक पहुंची सूचना
बैग को आरपीएफ ने “ऑपरेशन अमानत ” के तहत जब्त किया और आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में सुरक्षित रखा. इसके बाद कई प्रयासों के जरिये बैग के मालिक की पहचान की गई और उन्हें सूचित किया गया. मालिक को उचित दस्तावेजों के साथ आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित होने को कहा गया. कुछ देर बाद बैग का मालिक आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचा, जहाँ आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे उसका रियलमी मोबाइल, चार्जर, कपड़े, चश्मा और अन्य सामान सहित हैंड बैग लौटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है