30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग गया भव्य पौष मेला, विश्वभारती में हुई ब्रह्म उपासना

सिविक वॉलंटियर्स की टीम भी तैनात की गयी है. मेला परिसर में जगह-जगह पुलिस सहायता बूथ बनाये गये हैं.

बोलपुर. सोमवार से बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन में भव्य पौष मेला शुरू हो गया. सुबह विश्वभारती प्रबंधन की ओर से शांतिनिकेतन में पौष मेला को लेकर गौर प्रांगण, शांतिनिकेतन गृह तथा छातिमतला में प्रार्थना व ब्रह्म उपासना आयोजित हुई. उसके बाद पूर्वपल्ली मैदान में पौष मेला का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया. मौके पर मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, विश्वभारती के कार्यवाहक कुलपति विनय कुमार सारेन, जिलाधिकारी विधान राय, पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखर्जी के साथ ही नेता व अधिकारीगण मौजूद थे. एसपी ने बताया कि पौष मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

मेले में भीड़ को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शांतिनिकेतन को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है, ताकि आगंतुकों व स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा वॉच टावर व सीसीटीवी कैमरों से मेला परिसर में नजर रखी जा रही है. सिविक वॉलंटियर्स की टीम भी तैनात की गयी है. मेला परिसर में जगह-जगह पुलिस सहायता बूथ बनाये गये हैं. मेला परिसर में पुलिस नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है. पहली बार जिला पुलिस की ओर से आगंतुकों के लिए विशेष क्यूआर कोड है, जिसे ओपन करने पर यूजर्स को फेयर टूर गाइड, मैप, पैकिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा बाउल, लोक गायक व फकीरों की टोलियां रविवार से ही मेला मैदान में उमड़ रही हैं.

कुल मिलाकर, शांतिनिकेतन में इस समय हलचल है. वर्ष 2019 के बाद इस साल विश्वभारती ने पूर्वपल्ली मैदान पर पौष मेला लगाया है. जिला प्रशासन हर तरह से मदद कर रहा है. पौष मेला में राज्य के साथ देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. भीड़ में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस विशेष रूप से सक्रिय है. बोलपुर महकमा के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए पहले से ही करीब 2500 पुलिस, सिविक, रिजर्व फोर्स को रखा गया है. मेले के अलग-अलग छोर पर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मेला परिसर के पुलिस कंट्रोल रूम से इन कैमरों के जरिये निगरानी की जा रही है. मेला के कंट्रोल रूम में इंस्पेक्टर या डीएसपी रैंक के एक अधिकारी प्रभारी को नियुक्त किया गया है. मेले में आनेवाले दर्शकों की समस्याओं से निपटने के लिए बोलपुर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस सहायता केंद्र बनाये गये हैं. 11 वॉच टावरों से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, किसी भी समस्या के लिए दो आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (03463-252007 और 03473-252008) भी जारी किये गये हैं. जिला पुलिस ने पहली बार क्यूआर कोड की व्यवस्था की है. इसे अपने सेलफोन से स्कैन करके रिपोर्टिंग, गाइड मैप, इमरजेंसी नंबर, पार्किंग जोन आदि की मदद या जानकारी ली जा सकती है.

दिव्यांगों व वरिष्ठजनों के लिए मुफ्त टोटो सेवा

शांतिनिकेतन थाने की ओर से वरिष्ठजनों व विशेष क्षमता वाले या दिव्यांग व्यक्तियों को मेला मैदान तक मुफ्त पहुंचाने के लिए 10 टोटो की व्यवस्था है. मेला में प्रशासनिक गतिविधियों के अलावा युवाओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए स्टॉल भी लगे हैं. विश्वभारती के अधिकारियों के मुताबिक हालांकि, बीते वर्षों की तरह सख्त पर्यावरण नियमों के दायरे में मेला आयोजित किया गया है. शांतिनिकेतन श्रमिक परिषद, नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारी नियमित रूप से मेले का दौरा करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गंदगी ना फैलाये. डीएम विधान राय ने कहा, ””””विश्वभारती और प्रशासन के पास मेले के आयोजन के लिए विभिन्न योजनाएं हैं. हमारा लक्ष्य उन्हें ठीक से लागू करना है.”””” शांति-व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सबको लेनी होगी. यह पौष मेला आगामी 28 दिसंबर तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel