26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीएस दुर्गापुर में वसंतोत्सव की बहार

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर में वसंतोत्सव आयोजित हुआ, इस वर्ष उत्सव का थीम स्थिरता व प्रयुक्त वस्तुओं का फिर उपयोग तथा सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से पर्यावरण चेतना के महत्व को सुदृढ़ करना था. कविता, संगीत व नृत्य के आदर्श मिश्रण के साथ कार्यक्रम में कवियों, कलाकारों व प्रकृति से परिकल्पित वसंत की भावना को साकार किया गया.

दुर्गापुर.

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), दुर्गापुर में वसंतोत्सव आयोजित हुआ, इस वर्ष उत्सव का थीम स्थिरता व प्रयुक्त वस्तुओं का फिर उपयोग तथा सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से पर्यावरण चेतना के महत्व को सुदृढ़ करना था. कविता, संगीत व नृत्य के आदर्श मिश्रण के साथ कार्यक्रम में कवियों, कलाकारों व प्रकृति से परिकल्पित वसंत की भावना को साकार किया गया. प्रिंसिपल उमेश चंद जायसवाल, संकाय सदस्यों, गणमान्य उपस्थित लोगों और अभिभावकों की उपस्थिति ने इस अवसर की भव्यता और बढ़ा दी.

कार्यक्रम की शुरुआत मधुर स्वागत गीत के गायन से हुई. स्कूल के सबसे नन्हे सितारों ने ऊर्जावान भांगड़ा प्रदर्शन के साथ उल्लास जारी रहा. उनके उत्साह से वसंत का उल्लास प्रतिबिंबित हुआ और हवा में स्पंदनशील लय व आनंद भर गया. इस वर्ष माता-पिता व छात्रों ने पुरानी सामग्रियों का फिर उपयोग करके तैयार की गयी पोशाक पहन कर फैशन शो किया. समारोह में कई मोर्चों पर अंतर-विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं.

इसमें दुर्गापुर व कोलकाता के कई प्रतिष्ठित स्कूलों जैसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, रूबी पार्क पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, सेंट पीटर स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, शंकरपुर, जूम इंटरनेशनल स्कूल, नारायण स्कूल, दुर्गापुर और कई अन्य ने भाग लिया. प्रदर्शनों की सराहना की गयी और निर्णायकों ने अंत में विजेताओं को सम्मानित किया. उस दौरान वार्षिक कला प्रदर्शनी- स्पेक्ट्रम 2025 भी लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel