22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलार्म चेन का दुरुपयोग बना चिंता का विषय

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल में लगातार बढ़ रहे मामले, यात्रियों को हो रही भारी असुविधा

आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने एक बार फिर ट्रेनों में अलार्म चेन खींचने (एसीपी) की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है. अधिकारियों के अनुसार, यह प्रवृत्ति न केवल ट्रेनों में देरी का कारण बन रही है, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं में भी बाधा उत्पन्न कर रही है. जागरूकता अभियानों और सख्त कार्रवाई के बावजूद इस आपातकालीन प्रणाली का दुरुपयोग एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अलार्म चेन पुलिंग का इस्तेमाल केवल आपातकालीन स्थितियों—जैसे किसी यात्री की तबीयत बिगड़ना या सुरक्षा से जुड़ी समस्या, के लिए किया जाना चाहिए. मगर, कई यात्री मामूली कारणों से चेन खींच देते हैं. कुछ मामलों में यात्री किसी परिचित के स्टेशन पर न पहुँचने या किसी गैर-निर्धारित स्थान पर उतरने की कोशिश में एसीपी का दुरुपयोग करते हैं. इससे न सिर्फ अन्य यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि पूरे ट्रेन संचालन पर असर पड़ता है. आंकड़े कर रहे खतरे की पुष्टि

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में आसनसोल मंडल में कुल 1,079 एसीपी घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 1,076 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 2024-25 के शुरुआती महीनों में ही अब तक 1,175 मामले दर्ज हो चुके हैं और 1,162 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे स्पष्ट है कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है.

इन घटनाओं के कारण मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की समयसारणी बुरी तरह प्रभावित होती है. परिणामस्वरूप यात्री नौकरी के इंटरव्यू, प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य आवश्यक कार्यों से वंचित रह जाते हैं. साथ ही, ट्रेन शेड्यूल और माल परिवहन में भी देरी होती है.

रेलवे की अपील और चेतावनी

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वास्तविक आपात स्थितियों में ही एसीपी का इस्तेमाल करें. साथ ही चेतावनी दी है कि भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत एसीपी का दुरुपयोग दंडनीय अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रेलवे सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाये जा रहे हैं. रेलवे ने यात्रियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने में सहयोग करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचना दें. आसनसोल मंडल ने कहा है कि वह समयबद्ध और सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये यात्रियों के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel