21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुदबुद में तेल टैंकर को पीछे से ट्रक ने ठोका, चालक और खलासी की मौत

बुधवार को सुबह बुदबुद थाना क्षेत्र के हंसुआ गेट के पास नेशनल हाइवे (एनएच) -19 पर दुर्गापुर गामी एक तेल टैंकर को पीछे से तेज रफ्तार में आये ट्रक ने बेकाबू होकर ठोक दिया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद तेल टैंकर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और तेल भी लीक होकर सड़क पर फैल गया.

पानागढ़.

बुधवार को सुबह बुदबुद थाना क्षेत्र के हंसुआ गेट के पास नेशनल हाइवे (एनएच) -19 पर दुर्गापुर गामी एक तेल टैंकर को पीछे से तेज रफ्तार में आये ट्रक ने बेकाबू होकर ठोक दिया. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद तेल टैंकर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और तेल भी लीक होकर सड़क पर फैल गया. चूंकि घटना पानागढ़ आर्मी बेस के तीन नंबर गेट के पास फ्लाइओवर पर घटी, लिहाजा बड़ी अनहोनी की आशंका से स्थानीय लोग दहशत में आ गये. सूचना पाते ही बुदबुद थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची. इस बीच, दुर्घटना के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम भी लग गया. बाद में पुलिस की तत्परता से क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी के शव को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, उसके बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. तब वहां से आवाजाही सामान्य हुई, बाद में पुलिस ने बताया कि टैंकर में मोबिल लोड था. काफी मोबिल सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क मार्ग के बजाय सर्विस रोड से वाहनों को गुजारा गया. पुलिस मृत चालक व खलासी की शिनाख्त की कोशिश में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel