दुर्गापुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर इलाके की पुलिस ने होटल से 70 हजार रुपये लेकर फरार होने के आरोप में अनिक मंडल नामक युवक को दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थितजंक्शन मॉल इलाके से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को महकमा अदालत में पेश कर उसे तीन दिनों की ट्रांजिट डिमांड पर लेकर पुलिस छत्तीसगढ़ रवाना हो गयी. आरोपी बांकुड़ा जिले के छातना इलाके का बाशिंदा है. फिलहाल वह दुर्गापुर के जंक्शन मॉल में किसी शोरूम में कर्मचारी का काम कर रहा था. गुरुवार देर संध्या छत्तीसगढ़ कि पुलिस आरोपी को काम करने के दौरान ही दबोच लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक होटल से रुपया लेकर फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक अनिक दो वर्ष पहले रायपुर स्थित एक होटल में काम करने गया था. कुछ दिन काम करने के बाद अनिक काम छोड़कर होटल से चला आया था. होटल मालिक ने अनिक के खिलाफ कैश बॉक्स से 70 हजार रुपए चोरी कर फरार होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर आरोपी को दुर्गापुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है