27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा से गांजा आ रहा था जीतू के पास, गाड़ी चालक है कालिया

गांजा तस्करी मामले में जामुड़िया थाना पुलिस को काफी अहम जानकारियां हाथ लगी है. रविवार रात को एनएच-19 पर चांदा मोड़ के निकट जो गांजा का खेप पकड़ा गया था, वह बर्नपुर न्यूटाउन दस नम्बर रोड इलाके का निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू का था.

आसनसोल/जामुड़िया.

गांजा तस्करी मामले में जामुड़िया थाना पुलिस को काफी अहम जानकारियां हाथ लगी है. रविवार रात को एनएच-19 पर चांदा मोड़ के निकट जो गांजा का खेप पकड़ा गया था, वह बर्नपुर न्यूटाउन दस नम्बर रोड इलाके का निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू का था. पुलिस रिमांड में जीतू ने कबूल किया कि ओडिशा से यह गांजा उसके पास आ रहा था. कालिया नायक उर्फ राजेश कुमार मुनि ट्रक ड्राइवर है. ओडिशा से वह माल लेकर आया था, यहां उसे रास्ता दिखाने के लिए वह ट्रक पर सवार होकर बर्नपुर आ रहा था कि रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया. 50 बंडल में 94 किलो गांजा पकड़ाया था. जीतू यह माल लोकल में किसको-किसको देता था? यहां से और कहां-कहां यह माल सप्लाई करता था? कितने दिनों से यह कारोबार चल रहा है? आदि सारे सावलों के जवाब जीतू से जानने का पुलिस प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को काफी कुछ जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि रविवार रात को जामुड़िया थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एनएच-19 पर चांदा मोड़ के पास एक ट्रक को रोका. यह बंगाल नम्बर का ट्रक था. जिसमें दो लोग सवार थे. एक बर्नपुर निवासी जीतू और दूसरा गंजाम (ओडिशा) जिला के पातोपुर थाना क्षेत्र के बहरमपुर गांव का निवासी कालिया नायक था. जांच के क्रम में पुलिस को ट्रक से 50 पैकेट गांजा मिला. जिसका वजन 94 किलो था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और अदालत में चालान किया. अदालत में दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अपील की गयी. पांच दिनों का रिमांड मिला. रिमांड अवधि में आरोपी जितेंद्र ने खुलासा किया कि यह गांजा उसके पास ही आ रहा था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel