बांकुड़ा.
बांकुड़ा जिले के बरजोरा इलाके में रविवार शाम एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिये मजबूर किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया गया है कि आरोपी युवक बरजोरा इलाके में फेरी लगाने का काम करता है और वह काफी समय से सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट डाल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा नेतृत्व मौके पर पहुंचा और कड़ा विरोध दर्ज कराया. बाद में युवक को बरजोरा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.जांच के बाद साजिश की दिशा में बढ़ेगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने का भरोसा दिलाया है. आरोपी युवक को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गयी है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इसके पीछे कोई संगठित साजिश थी या नहीं.
स्थानीय भाजपा नेता गोविंद घोष ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद का रहने वाला यह युवक, जो बरजोरा में फेरीवाला का काम करता है, सोशल मीडिया पर ””पाकिस्तान जिंदाबाद”” के नारे के साथ भारत विरोधी पोस्ट डाल रहा था. उन्होंने कहा कि इन पोस्टों में भारतीय सेना को अपमानित करने वाले स्लोगन भी थे. जैसे ही यह जानकारी मिली, स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.गोविंद घोष ने प्रशासन से मांग की कि बरजोरा में रह रहे मुर्शिदाबाद के लोगों की पहचान की जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है