25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ में स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हटी डेवलपमेंट कमेटी, प्रशासन को दी जानकारी

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ पर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक जीटी रोड के उत्तर में लगी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल को लेकर मामला अधर में फंस गया है. लचर सरकारी व्यवस्था को देखते हुए पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हट गयी.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार दार्जिलिंग मोड़ पर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक जीटी रोड के उत्तर में लगी स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल को लेकर मामला अधर में फंस गया है. लचर सरकारी व्यवस्था को देखते हुए पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) स्ट्रीट लाइट योजना से पीछे हट गयी. सोमवार को कमेटी ने कांकसा बीडीओ को एक पत्र लिख कर बता दिया कि वह अब इस स्ट्रीट लाइट योजना के साथ नहीं रहेगी. पत्र में पिछली बैठकों की बातें का उल्लेख कर कहा गया कि कैसे सरकारी अधिकारी एनओसी को लेकर राजी नहीं हुए, जिससे कमेटी को पीछे हटना पड़ा. पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष रतन अग्रवाल ने साफ कहा कि पानागढ़ के विकास के वास्ते सरकार का ध्यान खींच कर किंग स्टार होटल से लेकर ग्राम बांग्ला होटल तक स्ट्रीट लाइट योजना लायी गयी थी.

वहीं, पहले चरण में किंग स्टार होटल से लेकर हिंदी हाइ स्कूल के आसपास तक जीटी रोड के उत्तर में करीब 32 स्ट्रीट लाइटे भी लग गयी थीं. वहीं, पानागढ़ बाजार चौमाथा पर हाइ मास्ट लाइट भी लग गयी, पर इन स्ट्रीट पोलो पर जलनेवाले विद्युत बिल को लेकर पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी नाम से स्थानीय ब्लॉक प्रशासन के निर्देश के बाद समाज के विभिन्न संगठनों को लेकर एक कमेटी बनायी गयी थी, ताकि स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल की व्यवस्था हो पाये. मगर इसके लिए बीडीओ अथवा, एडीडीए से एनओसी नहीं मिली. पहले तो ब्लॉक प्रशासन ने मौखिक रूप से हामी भी भरी थी, पर बाद में गत 28 मई को दुर्गापुर एडीडीए सभागार में हुई बैठक के बाद एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त,. कांकसा बीडीओ पर्णा दे एवं कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने एनओसी देने से इंकार कर दिया. दोटूक कह दिया कि इसे वाणिज्यिक नहीं करना है. बिजली बिल की व्यवस्था स्वयं से ही करनी है. अलबत्ता, इसके पहले कांकसा ग्राम पंचायत और त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत से एनओसी मिली थी, लेकिन इसे वाणिज्यिक करने से इंकार कर दिया गया था. कमेटी के अध्यक्ष रतन अग्रवाल की शिकायत है कि उस दिन मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारियों ने उन लोगों से जैसा बर्ताव किया, उसके बाद तय किया गया कि अब इस व्यवस्था के साथ कमेटी आगे नहीं रहेगी. सोमवार को कांकसा बीडीओ पर्णा दे, पश्चिम बर्दवान के डीएम, दुर्गापुर एसडीओ, एडीडीए चेयरमैन, कांकसा एसीपी, कांकसा आइसी आदि को लिखित रूप से कमेटी ने अपने फैसले की जानकारी दे दी है.

हाल में पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब में कांकसा थाने की पुलिस के लगे रक्तदान शिविर में एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्त से स्ट्रीट लाइटों को लेकर पूछा गया था, तब से मामला गरम है. गत 28 मई को हुई बैठक में पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी (पीडीसी) के सदस्यों को खूब खरी खोटी सुनायी गयी. एडीडीए ने पानागढ़ के जीटी रोड के किनारे उत्तर में स्ट्रीट लाइटें लग जाने के बाद भी अब तक इन खंभों में विद्युत की व्यवस्था नहीं की है. बैठक में पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक लगे 32 स्ट्रीट लाइट पोलों की लाइट को लेकर जो मौखिक बातचीत हुई थी कि इन पोलों पर विज्ञापन से कलेक्शन कर बिजली बिल की व्यवस्था की जायेगी, उसका एनओसी ब्लॉक प्रशासन या पंचायत समिति दे. इस बाबत कई कंपनियों से बातचीत भी हो चुकी थी. पर उस दिन की बैठक में प्रशासन व पंचायत समिति एनओसी देने पर राजी नहीं हुए.

आज पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी के लेटर पैड पर तीन पन्नों का यह पत्र डीएम के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया गया है. इस बीच, कांकसा बीडीओ अथवा कांकसा पंचायत समिति के प्रतिनिधि से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. पानागढ़ के लोग अब इस संशय में हैं कि क्या पानागढ़ रेलपार की तरह अब पानागढ़ बाजार में भी स्ट्रीट लाइटों लग कर भी नहीं जलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel