28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान : महिला वकील से मारपीट, गर्भस्थ शिशु की मृत्यु, आरोपी हुआ गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण रोड इलाके में 15 मार्च को होली के दिन एक जूनियर महिला वकील के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी. इस हमले में उनके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गयी. मामले में बर्दवान पुलिस ने आरोपी रोहित दास को गिरफ्तार कर लिया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण रोड इलाके में 15 मार्च को होली के दिन एक जूनियर महिला वकील के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी. इस हमले में उनके गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गयी. मामले में बर्दवान पुलिस ने आरोपी रोहित दास को गिरफ्तार कर लिया है. वह शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के गांगपुर दिघीपाड़ का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को बुधवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

घटना का विवरण

पीड़ित महिला वकील ने पुलिस को बताया कि वह होली के दिन अपने पति, बहन और जीजा के साथ बाइक से जा रही थीं. इसी दौरान रामकृष्ण रोड पर दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जब उन्होंने धीरे चलाने की बात कही, तो एक अन्य बाइक, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा था, वहां आकर रुकी. उस बाइक से उतरे युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला वकील से मारपीट शुरू कर दी. जब उनके पति ने हस्तक्षेप किया और बताया कि उनकी पत्नी भी वकील हैं, तो आरोपी ने दोबारा महिला के पेट पर लात मारी, जिससे वह बेहोश हो गयीं.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत दर्ज कराने बर्दवान थाना पहुंचीं, तो पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया. इसी दौरान उन्हें रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद वह बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गयीं, लेकिन वहां इलाज से इनकार कर दिया गया और थाना से लिखित आदेश लाने को कहा गया. जब वह दोबारा थाना पहुंचीं, तो शिकायत दर्ज नहीं की गयी. अगले दिन भी पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने अपनी शिकायत बार एसोसिएशन को दी, जिसके बाद एसोसिएशन ने जिला न्यायाधीश और एसपी से कार्रवाई की मांग की.

वकीलों का विरोध प्रदर्शन

बर्दवान बार एसोसिएशन के वकीलों ने बुधवार को अदालत में पेन डाउन स्ट्राइक किया. एसोसिएशन के संपादक सदन ता ने कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. वकीलों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और लापरवाही के भी आरोप लगाये हैं.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी वकीलों का विरोध जारी

हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद बर्दवान बार एसोसिएशन ने इस घटना के प्रतिवाद में पेन डाउन किया. वकीलों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और दुर्व्यवहार को लेकर उनकी मांगें बनी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel