बीरभूम.
जिले के नलहाटी ब्लॉक-02 अंचल के बाड़ा ग्राम पंचायत के सुकराबाद ग्राम के 19 मजदूरों को गुरुवार को ओडिशा पुलिस ने छोड़ दिया. ओडिशा में प्रवासी श्रमिक के रूप में कार्यरत इन लोगों को बांग्लादेशी होने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया था. फिर बीरभूम स्थित परिजनों ने उनके कागजात भेजे, जिनकी जांच के बाद उनके बंगाल का होने की बात सही पायी गयी. उसके बाद ओडिशा पुलिस ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर 19 मजदूरों को रिहा कर दिया. फिर उन्हें बस में बैठा कर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लिए रवाना कर दिया. मालूम रहे कि गत 25 जून को ओडिशा के बालेश्वर थाने की पुलिस ने इन प्रवासी श्रमिकों को बांग्लादेशी होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया था.चूंकि ये लोग आपस में बांग्ला भाषा में बातचीत कर रहे थे, जिसके आधार पर इन सभी प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया था. इसकी सूचना पाते ही बीरभूम में इन श्रमिकों के परिजन बेचैन हो गये. फिर उन लोगों ने बीरभूम जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी. उसके बाद इन प्रवासी श्रमिकों के परिजन ओडिशा के बालेश्वर पहुंचे. मामले की जांच-पड़ताल के बाद ओडिशा पुलिस ने सभी 19 प्रवासी श्रमिकों को रिहा कर बस से बीरभूम के लिए रवाना कर दिया. इधर, इन प्रवासी श्रमिकों की रिहाई के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है