आसनसोल.
आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल ने पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल, बांकुडा व पुरुलिया जिले को जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर स्थायी ब्रिज बनाने के मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाया. उन्होंने उल्लेख किया कि बांकुडा जिले के तिराट अंचल में दामोदर नदी पर बना हाडडांगा ब्रिज तथा चिलौत में बना तेतुलडांगा बांस का ब्रिज दामोदर नदी का जलस्तर बढने से टूट गया है. दामोदर नदी में ओवर फ्लों के कारण अस्थायी सेतु टूट गया है. श्रीमति पाल ने कहा कि आसनसोल, बांकुडा तथा पुरूलिया जिले को जोडने के लिये दामोदर नदी पर स्थायी पुल की आवश्यकता है. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि दामोदर नदी पर पुल बनाने के लिये पहल की जाये. राज्य सरकार अपने स्तर से दामोदर नदी पर पुल बनाये या नहीं तो राज्य अनुमति दे. जिससे केंद्र सरकार से मदद लेकर दामोदर नदी पर स्थायी पुल बनाया जा सके. बताया कि प्रति वर्ष मानसून के सीजन में नदी पर बना अस्थायी पुल जलस्तर बढ़ने से टूट जाता है और तीनों जिलों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में काम करने आने और जानेवाले कामगारों को विकल्प के तौर पर नाव से नदी पार करना पड़ता है. जो कि काफी जोखिम भरा है. इसलिए नदी पर पुल बनाया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है