अंडाल. नशे की हालत में पंचायत कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शुक्रवार को अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत की है.
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ शराबी युवक खांद्रा ग्राम पंचायत कार्यालय में घुस आये और कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे. उन पर पंचायत सदस्यों से गाली-गलौज करने और हाथ उठाने का भी आरोप है. पुलिस ने इस मामले में विकास धांगर और संदीप मल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं राकेश दुषाद नामक एक आरोपी फरार है.स्थानीय व्यक्ति धर्मेंद्र यादव ने बताया कि घटना के समय वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ युवक पंचायत कार्यालय के सामने प्रधान, उपप्रधान और सदस्यों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. जब उन्होंने कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि “दूसरों को ठेके पर काम मिल रहा है और हमें नहीं दिया जा रहा.” इसके बाद तीनों युवकों ने अचानक धर्मेंद्र यादव पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा. फिर वे पंचायत कार्यालय में घुस गये और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पंचायत प्रमुख ने दी पुलिस को सूचना
खांद्रा ग्राम पंचायत की प्रधान अपर्णा बाद्यकर ने बताया कि घटना के समय पंचायत कार्यालय में सदस्यों की बैठक चल रही थी. तभी कुछ शराबी युवक अंदर घुस आये और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने पंचायत सदस्यों पर हमला करने की धमकी भी दी.स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक वहां से भाग निकला. घटना के बाद पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है