सदर थाने का घेराव, सड़क जाम और जोरदार विरोध प्रदर्शन
बांकुड़ा. शनिवार देर रात भाजपा के बांकुड़ा जिला कार्यालय में पुलिस की कथित छापेमारी को लेकर बवाल मच गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के देर रात कार्यालय का ताला तोड़ा, अंदर घुसकर दस्तावेज नष्ट किये, सामानों में तोड़फोड़ की और कुछ जरूरी कागजात भी उठा ले गयी. इस घटना के खिलाफ रविवार सुबह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदर थाना का घेराव किया और एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम कर विरोध जताया.महिला पुलिस की तैनाती, प्रदर्शनकारियों का आक्रोश
थाने में तैनात पुलिस ने गेट बंद कर दिया और महिला पुलिसकर्मियों के जरिये बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को भीतर घुसने से रोका. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने पुलिस की पत्नियों और माताओं का अपमान किया है, और जो खुद अपनी पत्नियों-माताओं की रक्षा नहीं कर सकते वे महिला पुलिस भेजकर थाने में बैठे हैं.भाजपा का आरोप: बिना वारंट के की गयी कार्रवाई
भाजपा के सांगठनिक जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के पार्टी कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसने का काम किया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता देर रात मौके पर पहुंचे और पुलिस से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि वे एक आरोपी को पकड़ने आये थे जो कार्यालय में छिपा था. लेकिन जब उनसे कानूनी वैधता का सवाल पूछा गया, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला.मंत्री के पति की पिटाई से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात खातरा बाजार में मंत्री ज्योत्सना मांडी के पति तुहिन मांडी की कथित पिटाई की घटना से यह मामला जुड़ा हुआ है. पुलिस को शक था कि उस घटना से जुड़े आरोपी भाजपा कार्यालय में छिपे हुए हैं. इसी आधार पर उन्होंने रात दो बजे के करीब कार्यालय पर छापा मारा. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पूरी कार्रवाई बिना किसी सर्च वारंट या सूचना के की गयी.रातभर चला विरोध, भाजपा का आंदोलन तेज करने का ऐलान
शनिवार रात जैसे-जैसे समय बीतता गया, पार्टी कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती गयी. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की. भाजपा जिला अध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा, “यह अलोकतांत्रिक हमला है. पुलिस सत्तारूढ़ दल के इशारे पर काम कर रही है. हमने प्रदेश नेतृत्व को पूरी जानकारी दे दी है और आने वाले दिनों में इस घटना के खिलाफ आंदोलन और तेज करेंगे.” भाजपा की ओर से कहा गया कि वे इस मुद्दे को राज्य स्तर पर उठायेंगे और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है