22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप

पुलिस ने मृतका के पति विधान चंद्र दास (32) और सास अंजली दास (52) को गिरफ्तार कर लिया है.

पति रिमांड पर, सास न्यायिक हिरासत में; पुलिस ने शुरू की जांच दुर्गापुर. शहर के गोपाल माठ इलाके में मेघा दास नामक एक विवाहिता की दहेज के लिए कथित हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में ससुराल पक्ष पर आरोप लगा है. पुलिस ने मृतका के पति विधान चंद्र दास (32) और सास अंजली दास (52) को गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को दोनों आरोपियों को महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद अदालत ने पति को चार दिनों की पुलिस रिमांड और सास को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इनके खिलाफ 220/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 85/80 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शव फंदे से लटका मिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मेघा दास का शव गोपाल माठ स्थित ससुराल में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मेघा के मायके वाले विधान नगर अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से पति और सास को हिरासत में ले लिया. मृतका के पिता और अन्य परिजनों ने बताया कि मेघा की शादी 2019 में गोपाल माठ निवासी नित्य चंद्र दास के पुत्र विधान चंद्र दास के साथ हुई थी. शादी के समय एक लाख रुपये नकद, चार भरी सोने के गहने और अन्य फर्नीचर दिये गये थे.

अतिरिक्त दहेज की लगातार मांग का आरोप

परिजनों के अनुसार, शादी के डेढ़ साल बाद और एक लाख रुपये दिये गये, इसके बावजूद मेघा पर अत्याचार बंद नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेघा को प्रताड़ित किया और अंततः उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

परिजनों ने पुलिस से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel