24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिष्णुपुर अस्पताल में अजन्मे बच्चे की मौत से हंगामा

बिष्णुपुर जिला अस्पताल में एक अजन्मे बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव और हंगामे का माहौल बन गया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई.

बांकुड़ा.

बिष्णुपुर जिला अस्पताल में एक अजन्मे बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव और हंगामे का माहौल बन गया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई. मृतक के पिता दयामय चक्रवर्ती, जो सोनामुखी के नारायणसुंदरी इलाके के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार रात बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को कराये गये अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) में बच्चे की स्थिति सामान्य बतायी गयी. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद महिला को रक्तस्राव होने लगा.

सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

परिजनों का कहना है कि लगातार ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को सूचित किया गया, लेकिन समय रहते कोई उपचार शुरू नहीं किया गया. उनकी शिकायत है कि डॉक्टरों की ”लापरवाही” के कारण रविवार देर रात सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान मृत बच्चे का जन्म हुआ. सोमवार सुबह जब मृतक के परिजन अस्पताल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो अस्पताल अधीक्षक अनुपस्थित थे. इसके बाद उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल दास को एक लिखित शिकायत सौंपी. अधिकारी ने मामले की जांच के लिये एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दुःख का माहौल है. स्थानीय लोगों और परिजनों की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel