23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पक्की सड़क के निर्माण में घोटाले का आरोप

लंबे इंतजार के बाद सड़क तो बनी, पर उपयोग की गयी सामग्री की गुणवत्ता से ग्रामीण नाराज

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत अंतर्गत पालपाड़ा में वर्षों की मांग के बाद रविवार को सीमेंट ढलाई की पक्की सड़क तैयार की गयी. लेकिन महज एक दिन बाद ही सोमवार को ग्रामीणों ने जब रास्ते की स्थिति देखी तो उन्हें बड़ा झटका लगा. रास्ते की मोटाई जहां छह इंच होनी चाहिए थी, वह कहीं दो इंच, कहीं तीन इंच ही पायी गयी. इसके अलावा निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप भी लगाया गया है. इस लापरवाही के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाके में प्रदर्शन कर विरोध जताया. उनका कहना था कि वे वर्षों से इस इलाके में पक्के रास्ते की मांग कर रहे थे, लेकिन जब निर्माण हुआ तो उसमें भी भारी गड़बड़ी कर दी गयी. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गबन का आरोप लगाया और कहा कि इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. इस संबंध में कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. यदि जांच में यह पाया गया कि सड़क की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है, तो उसका पुनः निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel