22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात पीड़ित परिवारों को दी गयी दो-दो लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर त्वरित ममद, विधायक ने सौंपे चेक

प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़ हाल ही में पूर्व बर्दवान जिले में वज्रपात की घटनाओं में जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने आर्थिक मदद प्रदान की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी. रविवार को रायना की विधायक शंपा धरा ने संबंधित परिवारों को चेक सौंपे.

विधायक और प्रशासन ने पहुंचाया मुआवजा

रायना एक ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शंपा धरा ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे के चेक सौंपे.

इस मौके पर ब्लॉक विकास अधिकारी अजय कुमार दंडपात, रायना थाना के ओसी निमाई घोष समेत कई अधिकारी मौजूद थे. मृतकों के परिजनों ने सरकार की त्वरित सहायता के लिए आभार प्रकट किया.

किसानों की मेहनत पर कुदरत का कहर

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में खेतों में काम कर रहे लोगों पर वज्रपात गिरा था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी थी. इनमें माधवडीही थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 61 वर्षीय सनातन पात्र, रायना के तेंदुल गांव में 25 वर्षीय अभिजीत सातरा, मंगलकोट के कृष्णपुर गांव में 64 वर्षीय बुड़ो मांडी, शेरपुर गांव में 35 वर्षीय परिमल दास और आउसग्राम थाना के दियासा हाट मारा गांव में 25 वर्षीय रबीन टुडू शामिल हैं. इसके अलावा भूमशोल और शेरपुर इलाकों में कुल पांच अन्य लोग वज्रपात से घायल भी हुए थे. सरकार द्वारा राहत पहुंचाए जाने के बाद पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel