24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट-यूजी में पानागढ़ की अनिष्का कुमारी भी चमकी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के नीट-यूजी-2025 में इस बार पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार नेताजी रोड की रहनेवाली अनिष्का कुमारी भी चमकी है. उसने कुल 549 अंकों के साथ देश में 12640 वां स्थान पाया है.

पानागढ़.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के नीट-यूजी-2025 में इस बार पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार नेताजी रोड की रहनेवाली अनिष्का कुमारी भी चमकी है. उसने कुल 549 अंकों के साथ देश में 12640 वां स्थान पाया है. उसकी कैटेगरी रैंकिंग 1351 है. बेटी की कामयाबी से पिता मुकेश कुमार और मां जानकी देवी गदगद हैं. अनिष्का की इस सफलता पर परिवार व आसपास के लोगों में भी प्रसन्नता है. अनिष्का ने क्लास 10 और 12 में भी 95 प्रतिशत से ऊपर अंक पाये थे. क्लास 12 के नतीजे आने के बाद ही अनिष्का ने कहा था कि वह आगे चल कर चिकित्सक बनना चाहती है. अनिष्का के नीट के आज जारी हुए रिजल्ट से साफ हो गया है कि अनिष्का को बंगाल के अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सहज ही दाखिला मिल जायेगा. उसके बड़े भाई अनमोल मिश्रा भी सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके हैं. उसके बड़े पिता शिक्षक उमेश मिश्रा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. अनिष्का भी भविष्य में न्यूरो सर्जन बनना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel