उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस कर रही गश्त बीरभूम. जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो और काजल शेख को आपसी तालमेल बना कर जिले में शांति के साथ काम करने की नसीहत दी थी, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के बीरभूम से लौटने के कुछ ही घंटों के अंदर अनुब्रत मंडल और काजल शेख के गुटों के बीच हिंसक संघर्ष होने लगा. जम कर बमबाजी की गयी. हिंसक झड़प में दोनों गुटों से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिले के सिउड़ी दो नंबर ब्लॉक अंचल का अविनाशपुर गांव तृणमूल के दो गुटों में आपसी संघर्ष के दौरान बमबाजी से दहल उठा. कहा जा रहा है कि काजल शेख के गुट के लोगों ने अनुब्रत गुट पर हमला किया है. घटना में तृणमूल की अंचल नेता तनुजा धीवर के पति पर हमला किया गया है. तनुजा ने आरोप लगाया कि उनका पति चाय दुकान में चाय बेच रहा था, तभी कुछ लोगों ने आकर उन पर हमला कर दिया. दुकान में तोड़फोड़ भी की गयी. फिर बमबाजी करते हुए आरोपी भाग गये. तनुजा का आरोप है कि हमलावर अनुब्रत गुट के थे. मंगलवार शाम ही मुख्यमंत्री के बीरभूम से चले जाने के बाद काजल शेख के गुट के राजू मुखर्जी ने रॉड से हमला किया. दुकान पर बम फेंक. क्यों यह सब किया, यह किसी को नहीं पता. इस घटना में कुल तीन लोग घायल हो गये थे, जिन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही है. तनुजा का दावा है कि पुलिस के सामने ही उसके पति को पीटा गया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण, किंतु नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है